19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने शौचालय के लिए खोदा गड्ढा

बीडीओ, सीओ व बीस सूत्री अध्यक्ष ने शौचालय निर्माण में झोंकी ताकत सिसई(गुमला) : पालकोट बीडीओ अमित बेसरा के बाद अब दूसरे प्रखंड के बीडीओ भी शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए मजदूर बन कर काम कर रहे हैं. 30 जून तक गुमला जिले को हर हाल में ओडीएफ करना है, इसलिए सभी बीडीओ […]

बीडीओ, सीओ व बीस सूत्री अध्यक्ष ने शौचालय निर्माण में झोंकी ताकत

सिसई(गुमला) : पालकोट बीडीओ अमित बेसरा के बाद अब दूसरे प्रखंड के बीडीओ भी शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए मजदूर बन कर काम कर रहे हैं. 30 जून तक गुमला जिले को हर हाल में ओडीएफ करना है, इसलिए सभी बीडीओ शौचालय निर्माण को अभियान के रूप में लेकर काम कर रहे हैं. सिसई प्रखंड के बीडीओ मनोरंजन कुमार भी शौचालय निर्माण में मजदूर बने. उन्होंने न अपने कंधे पर ईंट व बालू ढोया, बल्कि शौचालय निर्माण के लिए खुद कुदाल उठा कर गड्ढा खोदा. बीडीओ के अलावा सीओ सुमंत तिर्की भी मजदूर बन कर शौचालय निर्माण में लोगों की मदद कर रहे हैं. प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष रवींद्र साहू भी अधिकारियों के साथ मिल कर गांव-गांव में घूम रहे हैं और शौचालय निर्माण में मदद कर रहे हैं. सिसई पहला प्रखंड है, जहां के बीस सूत्री अध्यक्ष शौचालय निर्माण में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि सिसई प्रखंड को जून में ओडीएफ करने के लिए प्रखंड प्रशासन व सरकारी कर्मी रात-दिन एक कर दिये हैं. कार्य में तेजी लाने के लिए सिमडेगा जिला से रानी मिस्त्रियों को बुलाया गया है. सिसई प्रखंड के बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की सुबह होते ही गांव की ओर चल पड़ते हैं. ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गांव भ्रमण के क्रम में जब बीडीओ, सीओ, बीससूत्री अध्यक्ष ने मुरगू गांव के चैलीटोली गांव का निरीक्षण किया, तो देखा कि ग्रामीण शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदने में एक-दूसरे की ओर ताक रहे हैं. इसपर बीडीओ, सीओ व बीससूत्री अध्यक्ष ने कुदाल उठा कर गड्ढा खोदने का काम शुरू कर दिया. देखते ही ग्रामीणों ने भी हर घर के शौचालय निर्माण कार्य का गड्ढा खोद डाला. पदाधिकारियों ने कड़ाही में मसाला लेकर रानी मिस्त्रियों की मदद की. मौके पर जनसेवक परमानंद बड़ाइक, प्रवीण कुमार, मुखिया हेमा देवी, बालकिशुन महली व पंसस पतरसिया मिंज सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें