27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के श्रम अधीक्षक तीन हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुमला : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुमला जिला के श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने रिश्वत के रुपये विभाग की प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (कोकर खोरहा टोली, रांची निवासी) विक्टोरिया बाड़ा से यात्रा भत्ता और विराम भत्ता की राशि निकासी के एवज में लिये […]

गुमला : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुमला जिला के श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने रिश्वत के रुपये विभाग की प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (कोकर खोरहा टोली, रांची निवासी) विक्टोरिया बाड़ा से यात्रा भत्ता और विराम भत्ता की राशि निकासी के एवज में लिये थे. यह जानकारी एसीबी के अधिकारियों ने दी. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, विक्टोरिया बाड़ा का कुल 40 हजार रुपये बिल बकाया था.

उनके बिल की निकासी के एवज में श्रम अधीक्षक ने कुल 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. लेकिन शिकायतकर्ता रुपये नहीं देना चाहती थी. इसलिए उन्होंने मामले की जानकारी एसीबी के को दी. इसके बाद रंजीत कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

मंगलवार को दिन के 11.45 बजे एसीबी की टीम गुमला पहुंची और श्रम अधीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. टीम उन्हें साथ लेेकर रांची लौट आयी.

पियुन सीरिल कुल्लू व दैनिक कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार ने बताया कि प्रभारी श्रम परावर्तन पदाधिकारी विक्टोरिया बाड़ा घाघरा प्रखंड में कार्यरत हैं. उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के टीए-डीए की राशि के लिए आवेदन दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें