23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सिसई में मिला आजाद हिंद बैंक का नोट

II दुर्जय पासवान II गुमला : नेताजी सुभाषचंद्र बोस सिसई के नगर गांव गये थे. यह दावा नगर गांव के पूर्व जमींदार शिवकुमार सिंह (60 वर्ष) ने किया है. उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज के गठन के समय नेताजी नगर आये थे. उन्होंने गांव में बैठक भी की थी. उन्होंने अपने दावे के कुछ […]

II दुर्जय पासवान II
गुमला : नेताजी सुभाषचंद्र बोस सिसई के नगर गांव गये थे. यह दावा नगर गांव के पूर्व जमींदार शिवकुमार सिंह (60 वर्ष) ने किया है. उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज के गठन के समय नेताजी नगर आये थे. उन्होंने गांव में बैठक भी की थी. उन्होंने अपने दावे के कुछ साक्ष्य भी प्रस्तुत किये. जिसमें शिवकुमार के पूर्वज को सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित किये गये आजाद हिंद बैंक से जारी किया गया 10 हजार व एक हजार रुपये का नोट मिला था. यह नोट अभी भी शिवकुमार के पास है. साथ ही शिवकुमार के पूर्वज अमर सिंहको तीन रुपये का मनीऑर्डर भी मिला था.
आजाद हिंद बैंक से जारी नोट व कुछ कागजात लेकर शिवकुमार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विनोद कुमार से मिले. उनके समक्ष नोट व अन्य कागजात प्रस्तुत किये. साथ ही दावा किया कि यह नोट सुभाषचंद्र बोस ने उनके पूर्वजों को बेहतर कार्य के लिए दिया था.
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने उनके पूर्वज अमर सिंह को सिसई प्रखंड के तीन गांवों में 310 एकड़ जमीन दी थी. जमींदारी प्रथा खत्म होने के बाद जमीन सरकार ने ले ली. अभी उनके नाम पर मात्र 6.12 एकड़ जमीन बची है. इसमें खेतीबारी कर जीविका चला रहे हैं.
बैंक की 1943 में स्थापना हुई थी : आजाद हिंद बैंक की स्थापना वर्ष 1943 ईस्वी में हुई थी. 10 देशों वर्मा, क्रोएशिया, जर्मनी, चीन, मंचूको, इटली, थाइलैंड, फिलीपिंस व आयरलैंड ने बैंक और इसकी करेंसी को भी मान्यता दी थी. बैंक द्वारा 10 रुपये के सिक्के से लेकर एक लाख रुपये के नोट तक जारी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें