गुमलाः रांची की निगरानी ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को रायडीह प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) रामेश्वर झा को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. रायडीह ब्लॉक परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय में डीलर ने एमओ को केमिकल लगा हुआ पांच सौ के चार व एक हजार के तीन नोट घूस के रूप में दिये. एमओ ने डीलर से पैसा लेकर जैसे ही पॉकेट में रखा, निगरानी टीम पहुंच गयी.
गिरफ्तारी के बाद एमओ को गुमला लाया गया. यहां वह रिपोज रेस्ट हाउस में किराये के कमरे में रहते थे. निगरानी की टीम ने उनके कमरे की तलाशी ली. में छापामारी की. वहां से नकद 28 हजार रुपये व बैंक का पासबुक मिला. इसके बाद गिरफ्तार एमओ को निगरानी की टीम अपने साथ रांची ले गयी. नवागढ़ के डीलर मो असगर अली की शिकायत के बाद निगरानी टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
निगरानी ब्यूरो रांची के डीएसपी मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि विशेष दंडाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी.टीम में कुल 15 सदस्य थे. डीएसपी ने बताया कि डीलर द्वारा शिकायत की गयी थी कि प्रति बोरा चावल उठाव में एमओ द्वारा 30 रुपये घूस मांगा जाता है. पैसा नहीं देने पर सड़ा-गला चावल देने की बात कही जाती है.