हाल प्राथमिक विद्यालय पकरीटोली का, शिक्षक गायब
गुमला : जिला मुख्यालय से महज सात किमी दूर स्थित नव प्राथमिक विद्यालय पकरीटोली के प्रभारी प्राचार्य कमला रानी विगत तीन माह से विद्यालय से गायब हैं. उनके अनुपस्थित रहने के बावजूद विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति पंजी में नियमित उनकी उपस्थिति बनी हुई है. जो काफी गंभीर व चौंकाने वाला विषय है. ज्ञात हो कि नव प्राथमिक विद्यालय पकरीटोली में प्रतिनियुक्त पारा शिक्षक अजरुन सिंह व कमला रानी दोनों पति-पत्नी हैं.
जिसके कारण कमला रानी जम कर चांदी काट रही है. कमला रानी के उक्त खेल का परदाफाश विद्यालय में अध्ययनरत विद्यालय के बच्चों ने किया. जब प्रभात खबर प्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के एक ही कमरे में कक्षा एक से लेकर पांच तक की छात्र-छात्राएं स्वयं पढ़ाई कर रहे थे. वहीं दूसरी कक्षा जहां वर्ग एक, दो व तीन की पढ़ाई होती है, उसमें ताला लटका हुआ था.
विद्यालय में निर्माणाधीन भवन, किचन शेड व शौचालय दो वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है. विद्यालय में उपस्थित पारा शिक्षक अजरुन सिंह से पूछे जाने पर बताया कि उनके अलावे विद्यालय में एक अन्य पारा शिक्षिका कमला रानी हैं. विद्यालय में उपस्थित नहीं होने के बाबत उनसे पूछने पर कहा कि कमला रानी आज बच्चे की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण नहीं आ सकी है. जब शिक्षक उपस्थिति पंजी को देखा गया तो, सोमवार से ही उनकी हाजिरी नहीं बनी हुई थी और जगह खाली पड़ा हुआ था.
दूरभाष पर पति पारा शिक्षक अजरुन सिंह द्वारा सूचना देने के बाद प्रभारी प्राचार्य कमला रानी अपने किसी परिचित के साथ विद्यालय पहुंची. विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा पांच की छात्र सुचिता टोप्पो, चांदनी कुमारी, मनीषा मिंज, सावित्री तिर्की व कक्षा चार की छात्र आरती कुजूर ने कहा कि विद्यालय प्रतिदिन आते हैं. मगर विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो पाती है. एक ही शिक्षक रहते हैं. तीन माह से शिक्षिका नहीं आ रही हैं. वहीं एमडीएम के संबंध में बताया कि प्रत्येक दिन भोजन में खिचड़ी खिलाया जाता है. भरपेट खाना नहीं मिलता है.