Advertisement
भरनो बीडीओ और चालक घायल
गाड़ी का चक्का खुला, खेत में पलटी गाड़ी, गुमला जा रही थीं गुमला : गुमला से 15 किमी दूर नागफेनी कोयल नदी के समीप बुधवार की सुबह 9.30 बजे भरनो बीडीओ की सूमो गाड़ी का अगला चक्का खुल गया और गाड़ी पांच बार पलटी खाती हुई खेत में जा गिरी. इस हादसे में बीडीओ शीतल […]
गाड़ी का चक्का खुला, खेत में पलटी गाड़ी, गुमला जा रही थीं
गुमला : गुमला से 15 किमी दूर नागफेनी कोयल नदी के समीप बुधवार की सुबह 9.30 बजे भरनो बीडीओ की सूमो गाड़ी का अगला चक्का खुल गया और गाड़ी पांच बार पलटी खाती हुई खेत में जा गिरी.
इस हादसे में बीडीओ शीतल कुमारी व चालक मोहम्मद एकराम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. बीडीओ गुमला में आयोजित बैठक में भाग लेने आ रही थी. हादसे में बीडीओ को पैर में चोट लगी है, जबकि चालक एकराम के सिर में गंभीर चोट आयी है. बीडीओ की गाड़ी के पीछे भरनो के ही सरकारी कर्मी गुमला आ रहे थे. उन्होंने बीडीओ व चालक को अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया.
इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. सड़क हादसे में बीडीओ के घायल होने की सूचना मिलने पर डीसी श्रवण साय, डीडीसी एनके सिन्हा, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, निदेशक मुस्तकीम अंसारी, एसडीओ केके राजहंस, बीडीओ शंकर एक्का, सीओ महेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी समीर कच्छप, सीएस डॉ एसएन झा, डीएस डॉ आरएन यादव, सुकरा उरांव सदर अस्पताल पहुंच कर उनका हाल चाल जाना.
वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी अस्पताल पहुंच कर बीडीओ व चालक की स्थिति की जानकारी ली. ज्ञात हो कि बीडीओ शीतल कुमारी अपने सरकारी वाहन में विजन-2022 की कार्यशाला में भाग लेने के लिए गुमला समाहरणालय आ रही थीं. इसी दौरान सरकारी वाहन के आगे का एक चक्का नागफेनी के समीप खुल गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटती हुई खेत में जा गिरी.
बीडीओ के जेठ की की दबंगई, कर्मी को पीटा
बीडीओ के घायल होने की सूचना मिलने पर उनके जेठ अरविंद कुमार गुमला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दबंगई दिखाते हुए 108 वाहन के स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई कर दी. जिस समय उसने कर्मी को पीटा, उसी स्थान पर डीसी सहित जिले के कई अधिकारी खड़े थे, लेकिन सभी तमाशाबीन बने हुए थे. कर्मचारी पिटाई के बाद भी घायल बीडीओ को स्ट्रेचर पर लेकर गाड़ी में बैठाया. अरविंद कुमार जशपुर रोड में यशोदा अल्ट्रासाउंड चलाते हैं. साथ ही राज्य के एक बड़े नेता का हाथ उनके सिर पर रहता है.
चालक था ज्यादा गंभीर : डॉ. सुनील
इलाज के बाद डॉ सुनील किस्कू ने कहा कि चालक एकराम को गंभीर चोटे आयी है. चूंकि उसे ब्रेन में इंज्यूरी है. साथ ही उसके कंधे में दर्द व हाथी की हड्डी टूट गयी है. बीडीओ के संबंध में कहा कि सिर्फ उनके बायां जांघ के नीचे की हड्डी टूटी है और उन्हें कहीं कोई चोंटे नहीं आयी है.
नौकर से पहले हाकिम को तरजीह
भरनो बीडीओ शीतल कुमारी की हादसे में पैर की हड्डी टूटी थी. शरीर के अन्य हिस्सों पर हल्की चोट लगी थी. जबकि उनके चालक को गंभीर चोट थी, लेकिन यहां नौकर से पहले हाकिम को तरजीह दी गयी. घायल चालक को अस्पताल में छोड़ कर बीडीओ को पहले पूरी व्यवस्था के साथ रांची रेफर किया गया, जबकि चालक को 20-25 मिनट बाद रांची भेजा गया. डॉक्टर के अनुसार पहले चालक को रांची ले जाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement