Advertisement
पुलिस अधिकारी ने दुकानदार पर ताना रिवॉल्वर, लोग नाराज
टार्च मरम्मत कराने के लिए दुकान में दिया था लोगों में गुस्सा, थानेदार ने मामला कराया शांत. गुमला : गुमला शहर के थाना रोड स्थित बेहरा दुकान के संचालक पर एक पुलिस अधिकारी द्वारा रिवॉल्वर तानने का मामला प्रकाश में आया है. मामला गरम होने के बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने मामले को शांत […]
टार्च मरम्मत कराने के लिए दुकान में दिया था
लोगों में गुस्सा, थानेदार ने मामला कराया शांत.
गुमला : गुमला शहर के थाना रोड स्थित बेहरा दुकान के संचालक पर एक पुलिस अधिकारी द्वारा रिवॉल्वर तानने का मामला प्रकाश में आया है. मामला गरम होने के बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने मामले को शांत कराया. दुकान के संचालक सैय्यद कौशर आलम ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने उसके बेटे को दुकान में एक टॉर्च बनवाने के लिए दिया है.
पुलिस जवान उसी टॉर्च को लेने आये थे. जिस समय वे दुकान आये थे, उस समय दुकान में और भी ग्राहक थे. पुलिस अधिकारी दुकान आये और टॉर्च मांगा. मुझे जानकारी नहीं थी कि उनका टॉर्च कौन सा है? इसलिए मैंने उनसेकहा कि बाद में आकर ले जायें. इसी बात को लेकर पुलिस अधिकारी ने अपना रिवॉल्वर निकाला और मुझ पर तान दिया.
मैंने पूछा कि आप मुझ पर रिवॉल्वर क्यों तान रहे हैं, तो अधिकारी वहां से चिल्लाते हुए चले गये.थोड़ी देर बाद दोबारा आये और देख लेने की बात कह कर चले गये. वहीं इस घटना के बाद चेंबर ऑफ काॅमर्स सहित कई अन्य व्यवसायी पीड़ित की दुकान पर पहुंचे. सभी ने घटना की निंदा की. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे, जहां सैयद कैशर आलम ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने कहा कि टॉर्च बनाने को लेकर थोड़ा विवाद हुआ था. मामले को शांत करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement