गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के पोकटा गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह के पुत्र नीरज सिंह पिछले चार दिनों से लापता है. नीरज ठेकेदार हैं, जो गत 18 फरवरी को रांची जाने की बात कह कर घर से बाइक (जेएच01बीयू 7911) से निकले थे. लेकिन वे न तो रांची पहुंचे और न ही घर पहुंचे.
नीरज के घर नहीं लौटने पर उनके छोटे भाई निशांत सिंह ने हत्या की नियत से अपहरण किये जाने की आशंका जतायी है. इस संबंध में उन्होंने एसपी को आवेदन देकर अपने बड़े भाई नीरज सिंह को ढूंढ़ निकालने की गुहार लगायी है. बसिया थाना में भी परिजनों ने आवेदन दिया है.
निशांत ने बताया कि नीरज पर पूर्व में जानलेवा हमला हो चुका है. 18 फरवरी को वह रांची जाने की बात कह कर घर से निकले. घर से निकलने के कुछ घंटे बाद मोबाइल पर संपर्क किया, तो नीरज ने बताया कि वह सिसई में नाश्ता कर रहा है, लेकिन इसके बाद जब दोबारा मोबाइल पर संपर्क किया, तो मोबाइल बंद बता रहा है. उन्हें शक है कि कुम्हारी और केदली गांव के दो लोगों ने हत्या की नियत से नीरज का अपहरण किया है.