गुमला : अवैध उत्खनन के खिलाफ सिर्फ टास्क फोर्स का गठन नहीं करें, बल्कि टास्क फोर्स द्वारा दर्ज एफआइआर व कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सभी मामलों की ससमय समीक्षा करें. यह निर्देश उद्योग सह खनन सचिव झारखंड सरकार सुनील वर्णवाल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुमला के उच्चधिकारियों को दिया. श्री वर्णवाल ने अवैध पत्थर उत्खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन करने और अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वीसी के माध्यम से उन्होंने झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के जमीन हस्तांतरण के मामले (जिसमें गुमला के टैसेरा का एक मामला था, जिसे पूरा कर लिया गया है) की जानकारी प्राप्त की. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त श्रवण साय, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप व डीटोओ विजय वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.