गुमला : रकमसेरा गांव स्थित तेलीटोला के ग्रामीणों ने शनिवार को गुमला पावर हाउस में लगभग तीन घंटा तक जम कर हंगामा किया. ग्रामीण शनिवार को ट्रांसफारमर लेने के लिए गुमला पावर हाउस पहुंचे थे. लेकिन वहां उन्हें पता चला कि उन लोगों का ट्रांसफारमर रकमसेरा गांव के ही सिंगटोला के ग्रामीण ले गये. ट्रांसफारमर नहीं मिलने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने कार्यालय में काफी हंगामा किया.
एक कर्मी से पता चला कि सिंगटोला के ग्रामीणों को विभाग के एसी ने ट्रांसफारमर दिया है. इसके बाद वे एसी की तलाश करने लगे, हालांकि वे नहीं मिले. छटकु साव, विरेंद्र साव, महेश गोप, निर्मल साहू, विनेश साहू, शैलेंद्र साहू, पीतांबर पूजार आदि ग्रामीणों ने बताया कि तेलीटोला में विगत एक वर्ष से बिजली नहीं है. शुरूआती समय में गांव में लगभग 200 बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिलने के बाद महज 10 केवी का ट्रांसफारमर लगाया गया था. जो कुछ ही दिनों में जल गया.
इसके बाद सांसद से 100 केवीए का ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की मांग की गयी. सांसद के पहल पर एक वर्ष बाद पावर हाउस गुमला में ट्रांसफारमर आ गया. लेकिन विभाग के एक अधिकारी की गलती के कारण उक्त ट्रांसफारमर को सिंगटोला को दे दिया गया. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही उनके टोला को ट्रांसफारमर उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो विभाग में तालाबंदी की जायेगी.