भरनो : झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2014 के प्रकाशित परीक्षाफल में स्थानीय पूर्व सांसद ललित उरांव स्मारक विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. इस सत्र में कुल 110 छात्रों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें 77 छात्रों ने 70 से 80 प्रतिशत व 33 छात्रों ने 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है.
विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में नेसार अंसारी, छोटे उरांव, सुमित उरांव, सुशीला कुमार, सुषमा कुमारी, ललित उरांव, संजु कूमारी, दशरथ उरांव शामिल हैं. विद्यालय के संचालक विनय कुमार केशरी ने बताया कि शैलपुत्री फांउडेशन द्वारा सफल छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही एनएसडीसी कार्यक्रम के तहत कम्पयूटर एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा.