28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करौंदी व तेलगांव पंचायत के 2476 परिवारों के दिन बहुरेंगे

गुमला : सदर प्रखंड की करौंदी तथा तेलगांव पंचायत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत शहरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. दोनों पंचायतों में आठ गांव है. इन गांवों में 12976 परिवार के लोग रहते हैं. इसमें से 2476 परिवारों के जीवन स्तर को सुदृढ़ करने की योजना है. योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर […]

गुमला : सदर प्रखंड की करौंदी तथा तेलगांव पंचायत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत शहरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. दोनों पंचायतों में आठ गांव है. इन गांवों में 12976 परिवार के लोग रहते हैं. इसमें से 2476 परिवारों के जीवन स्तर को सुदृढ़ करने की योजना है. योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. बैठक में दोनों पंचायतों में तीन वर्षों के अंदर विकास की योजनाएं चलाये जाने पर चर्चा की गयी.

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को 15 नवंबर तक सभी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर जमा करने निर्देश दिया. साथ ही रूर्बन मिशन योजना के तहत दोनों पंचायत के विकास कार्यों में युवाओं एवं महिला मंडलों को विभिन्न स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के उपरांत आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने, किसानों को आधुनिक कृषि, पशुपालन, बागवानी व नयी तकनीकों से अवगत कराने, डेयरी फार्मिंग व्यवसाय से जोड़ने, कृषि वन उत्पादों की प्रोसेसिंग, सभी गांवों को डिजिटल साक्षरता क्रांति से जोड़ने, 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति व आरओ प्लांट की स्थापना करने आदि योजनाओं की जानकारी दी और आपसी समन्वय बना कर मिशन को सफल बनाने का निर्देश दिया.

बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर मुस्तकीम अंसारी, सीएस डॉ एसएन झा, डीएफओ सीमा कुजूर, सदर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, डीटीओ विजय वर्मा, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, सदर बीडीओ शंकर एक्का सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, मुखिया व कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें