गुमला: जिला में बैंकिग व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ-साथ कृषि व अन्य उद्योग धंधों में बैंकिग की भूमिका प्रमुखता के साथ सुनिश्चित करने के लिए सभी बैंक के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त श्रवण साय ने शुक्रवार को बैठक की. जिला के तीन लाख किसानों को डीबीटी व आधार लिंकेज से जोड़ने की विशेष रणनीति उपायुक्त […]
गुमला: जिला में बैंकिग व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ-साथ कृषि व अन्य उद्योग धंधों में बैंकिग की भूमिका प्रमुखता के साथ सुनिश्चित करने के लिए सभी बैंक के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त श्रवण साय ने शुक्रवार को बैठक की. जिला के तीन लाख किसानों को डीबीटी व आधार लिंकेज से जोड़ने की विशेष रणनीति उपायुक्त ने बैंकर्स के साथ तैयार की.
एक नवंबर से 15 नवंबर तक पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक विशेष शिविर के आयोजन को लेकर भी उपायुक्त द्वारा सभी बैंकर्स को विशेष दिशा निर्देश दिया गया.
कृषि व पशुपालन विभाग के साथ बैठक
डीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में कृषि व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की. कृषि विभाग को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न प्रखंडों में कृषि विभाग की संचालित योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की.