Advertisement
भाई को खोजने गयी बहन दिल्ली में लापता
तीन माह पहले अपने भाई को दिल्ली खोजने गयी थी गुमला : गुमला प्रखंड के बरगांव बरवाटोली निवासी विशुन उरांव के पुत्र सुखराम उरांव को तीन साल पहले मानव तस्करों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. सुखराम दिल्ली में कहां है, इसका पता नहीं चल रहा है. इधर, तीन महीना पहले अपने छोटे भाaई […]
तीन माह पहले अपने भाई को दिल्ली खोजने गयी थी
गुमला : गुमला प्रखंड के बरगांव बरवाटोली निवासी विशुन उरांव के पुत्र सुखराम उरांव को तीन साल पहले मानव तस्करों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. सुखराम दिल्ली में कहां है, इसका पता नहीं चल रहा है.
इधर, तीन महीना पहले अपने छोटे भाaई को खोजने दिल्ली गयी बहन जितनी कुमारी भी लापता हो गयी. अभी दोनों भाई बहन दिल्ली में हैं, लेकिन कहां है, इसका पता नहीं चल रहा है. पुत्र व पुत्री के गायब होने के बाद पिता विशुन उरांव गुरुवार को सीडब्ल्यूसी कार्यालय गुमला पहुंचे.
उन्होंने पहले अपने बेटे के गायब होने व बाद में बेटी के गायब होने की पूरी जानकारी दी. आवेदन भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने दोनों बच्चों को खोजने की गुहार लगायी है. विशुन ने कहा कि तीन साल पहले गांव की सुगी उसके बेटे सुखराम को दिल्ली ले जाकर बेच दिया. इसके बाद वे (विशुन) खुद बेटे को खोजने दिल्ली गये, लेकिन सुखराम नहीं मिला, तो वह अपने गांव लौट आये. इसके बाद विशुन की बेटी जितनी दिल्ली गयी.
विशुन ने बताया कि खूंटी निवासी रोहित के साथ जितनी दिल्ली अपने भाई को खोजने गयी है, परंतु दोनों का अब पता नहीं चल रहा है. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने कहा कि दिल्ली में शक्तिवाहिनी के अधिकारियों से बात की गयी है, ताकि दोनों भाई-बहन को खोज कर रेस्क्यू कर वापस गुमला लाया जा सके.
चचेरी बहनों को तस्कर दिल्ली ले गया :गुमला सदर थाना के वृंदा बरटोली गांव की अंजली कुमारी (15) व उसकी चचेरी बहन शंकुतला कुमारी (15) को मानव तस्कर संगीता दिल्ली ले गयी है. दोनों बहनें सात अक्तूबर से घर से गायब हैं. इस संबंध में अंजली के पिता रतन गोप ने सीडब्ल्यूसी में आवेदन सौंप कर दोनों बहनों को खोजने की गुहार लगायी है.
रतन ने बताया कि जब अंजली व शंकुतला सात अक्तूबर को देर शाम तक नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू की. इसके बाद दूसरे दिन मोबाइल फोन पर संपर्क किया, तो अंजली ने रोते हुए बताया कि संगीता दोनों को दिल्ली ले आयी है. रतन ने सीडब्ल्यूसी से कहा कि मानव तस्कर संगीता दोनों बहनों को दिल्ली में बेचने ले गयी है. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने कहा आवेदन मिला है. लड़कियों का पता कर रेस्क्यू कर वापस लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement