दुकानदारों ने जिला प्रशासन से यह भी बात रखी है कि जो रोड के किनारे वर्षों से पुराना पेड़ जजर्र अवस्था में है. उसे कटवाने का आदेश जारी करे. जैसे जशपुर रोड पर कटहल का पेड़, राजकीयकृत मवि के सामने पीपल का पेड़ है. साथ ही निर्णय लिया गया कि वैसे दुकानदार जो फुटपाथ दुकानदार संघ के सदस्य नहीं हैं. उनका समर्थन संघ नहीं करेगा.
इस अवसर पर विजय साव, विजय केशरी, सुमित्र मिंज, उपेंद्र महतो, बंधना महतो, दीपक कुमार, पुरन यादव, विरेंद्र कच्छप, अशोक सिंह, माला देवी, अनिरूद्ध गोप, मनोज यादव, अनिल सिंह, रघुनंदन केशरी, निरंजन ठाकुर, बदरी प्रसाद साहू, बीजू साव, बालेश्वर गागेप, उमराव भूषण एक्का, खिलेश्वर सिंह, कृष्णा प्रसाद यादव, उर्मिला देवी, रूपलाल साव, दिनेश प्रजापति, सम्स तेजमूल, मनोज दूबे, ओम प्रकाश गोप, प्रशांत दूबे, उषा कोनगाड़ी सहित कई सदस्य मौजूद थे.