22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ दुकानदार पहचान पत्र बना लें : विनय

गुमला: फुटपाथ दुकानदार संघ गुमला की बैठक रविवार को सब्जी मार्केट टंगरा में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय गोप ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर परिषद द्वारा शहरी आजीविका मिशन डीएवाइएनयूएलएम के माध्यम से सभी फुटपाथ दुकानदार का पहचान पत्र का फार्म भरा जा रहा है. जो दुकानदार अपना पहचान पत्र […]

गुमला: फुटपाथ दुकानदार संघ गुमला की बैठक रविवार को सब्जी मार्केट टंगरा में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय गोप ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर परिषद द्वारा शहरी आजीविका मिशन डीएवाइएनयूएलएम के माध्यम से सभी फुटपाथ दुकानदार का पहचान पत्र का फार्म भरा जा रहा है. जो दुकानदार अपना पहचान पत्र फार्म नहीं भरे हैं वह अपने फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष व सचिव से फार्म लेकर भरें. ताकि उनका पहचान पत्र बने.

दुकानदारों ने जिला प्रशासन से यह भी बात रखी है कि जो रोड के किनारे वर्षों से पुराना पेड़ जजर्र अवस्था में है. उसे कटवाने का आदेश जारी करे. जैसे जशपुर रोड पर कटहल का पेड़, राजकीयकृत मवि के सामने पीपल का पेड़ है. साथ ही निर्णय लिया गया कि वैसे दुकानदार जो फुटपाथ दुकानदार संघ के सदस्य नहीं हैं. उनका समर्थन संघ नहीं करेगा.

इस अवसर पर विजय साव, विजय केशरी, सुमित्र मिंज, उपेंद्र महतो, बंधना महतो, दीपक कुमार, पुरन यादव, विरेंद्र कच्छप, अशोक सिंह, माला देवी, अनिरूद्ध गोप, मनोज यादव, अनिल सिंह, रघुनंदन केशरी, निरंजन ठाकुर, बदरी प्रसाद साहू, बीजू साव, बालेश्वर गागेप, उमराव भूषण एक्का, खिलेश्वर सिंह, कृष्णा प्रसाद यादव, उर्मिला देवी, रूपलाल साव, दिनेश प्रजापति, सम्स तेजमूल, मनोज दूबे, ओम प्रकाश गोप, प्रशांत दूबे, उषा कोनगाड़ी सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें