23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने कहा, ईई के खिलाफ सरकार को लिखेंगे पत्र गुमला जिला 24वें स्थान पर

गुमला: गुमला जिला शौचालय निर्माण में 24वें स्थान पर पहुंच गया है. तीन महीने पहले तक गुमला शौचालय निर्माण में 11वें स्थान पर था, लेकिन जब से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नये कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद आये हैं, गुमला जिला शौचालय निर्माण में पीछे होता जा रहा है. यह मामला मंगलवार को तब प्रकाश […]

गुमला: गुमला जिला शौचालय निर्माण में 24वें स्थान पर पहुंच गया है. तीन महीने पहले तक गुमला शौचालय निर्माण में 11वें स्थान पर था, लेकिन जब से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नये कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद आये हैं, गुमला जिला शौचालय निर्माण में पीछे होता जा रहा है. यह मामला मंगलवार को तब प्रकाश में आया, जब डीसी श्रवण साय ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की.

शौचालय निर्माण की स्थिति को देखते हुए डीसी ने कहा है कि इइ के खिलाफ सरकार को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि शौचालय बनायें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. जिले के सभी प्रखंड के को-ऑर्डिनेटर को भी डीसी ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अपनी कार्यशैली में सुधार लगायें, नहीं तो कार्रवाई होगी.
ज्ञात हो कि मंगलवार को डीसी अचानक पेयजल विभाग के कार्यालय पहुंचे. उस समय इइ अनिरुद्ध प्रसाद अपने कार्यालय में नहीं थे. डीसी ने कर्मचारियों से बात कर जिला समन्वयक मनोज कुंवर को बुलाया. उनसे शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी ली, तभी इइ अपने कार्यालय पहुंचे. तब डीसी ने सभी अधिकारी व कर्मियों को बुला कर कार्यालय में बैठक की. डीसी ने पूछा कि 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक छह हजार शौचालय निर्माण का जिम्मा दिया गया था, इसमें अबतक कितना शौचालय बना है. इसपर जवाब मिला कि मात्र 45 शौचालय बना है. इससे डीसी नाराज हुए.

उन्होंने कहा कि सिर्फ वेतन न लें, काम भी करें. आखिर कब तक ऐसा होगा. तीन महीने से शौचालय निर्माण की प्रगति शून्य है. इइ साहब, मैं आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखूंगा. जिला समन्वयक ने बताया कि जिले में अभी एक लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें अभी तक 45 शौचालय ही बना है. पैसा भुगतान नहीं होने से काम नहीं हो रहा है.

बैठक की मुख्य सात बातें
डीसी ने दो घंटे तक पेयजल विभाग में की मैराथन बैठक.
गुमला शौचालय निर्माण में 11वें से 24वें स्थान पर पहुंचा.
15 दिन में बनाने थे 6000 शौचालय, मात्र 45 बना है.
डीसी ने इइ अनिरुद्ध प्रसाद को लगायी जम कर फटकार.
डीसी ने कहा : इइ के खिलाफ सरकार को पत्र लिखेंगे.
ब्लॉक को-ऑर्डिनेटरों को उपायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश.
बेस लाइन को 31 अक्तूबर तक सुधारने का निर्देश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें