– लोकतंत्र का महापर्व आज
– 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित
– प्रात: सात बजे से अपराह्न् चार बजे तक होगा मतदान
– 3200 पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारी हैं
– केंद्रों पर ब्रॉडकास्टिंग के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर व
– वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है
गुमला : लोकसभा क्षेत्र 12-लोहरदगा (अजजा) में गुरुवार को प्रात: सात बजे से अपराह्न् चार बजे तक मतदान होगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. बुधवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव, एसपी भीमसेन टुटी, डीडीसी पुनई उरांव व डीपीआरओ सुनीता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें बताया गया कि मतदान के लिए बिशुनपुर, गुमला व सिसई में कुल 800 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 3200 पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा 320 सुरक्षित मतदान कर्मी हैं. प्रात: सात बजे से अपराह्न् चार बजे तक
सभी मतदान केंद्रों पर ब्रॉडकास्टिंग कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है.
जिसमें 180 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर, 90 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, 17 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी तथा 348 मतदान केंद्रों पर फोटोग्राफी से कवर होगा. हालांकि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना एक चैलेंज भरा काम साबित हो सकता है. क्योंकि एक तो यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. वहीं दूसरी बात यह है कि कई दूरस्थ क्षेत्रों के बूथों पर नक्सलियों ने मतदाताओं को वोट नहीं करने का फरमान जारी किया है.