Advertisement
होल्डिंग टैक्स के नाम पर हो रही है अवैध वसूली
गुमला : नगर परिषद गुमला में होल्डिंग टैक्स के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चल रहा है. वहीं वर्ष 2017 का वित्तीय वर्ष अभी चल ही रहा है, परंतु मकान मालिकों से वर्ष 2018 तक का टैक्स भी अभी ही वसूला जा रहा है. हालांकि मकान मालिक अपने बजट को देखते हुए टैक्स की […]
गुमला : नगर परिषद गुमला में होल्डिंग टैक्स के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चल रहा है. वहीं वर्ष 2017 का वित्तीय वर्ष अभी चल ही रहा है, परंतु मकान मालिकों से वर्ष 2018 तक का टैक्स भी अभी ही वसूला जा रहा है. हालांकि मकान मालिक अपने बजट को देखते हुए टैक्स की जितना राशि बकाया है, उतनी ही राशि जमा कर सकते हैं. लेकिन टैक्स वसूली का काम कर रहे स्पायरो कंपनी के कर्मी लोगों पर दबाव बना कर वर्ष 2018 तक का टैक्स अभी ही वसूल ले रहे हैं.
ऐसी स्थिति में रोजमर्रा का जीवन यापन करने वाले गरीब तबके के लोगों के कंधे पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. वहीं टैक्स वसूली का काम कर रहे कर्मियों का मकान मालिकों से व्यवहार भी अच्छा नहीं है. बुधवार को यह नजारा नगर परिषद कार्यालय गुमला में देखा गया. झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 31 अगस्त तक होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि है. टैक्स जमा करने के लिए काफी कम समय होने के कारण नगर परिषद कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कई लोगों से अधिक राशि ली जा रही है. जब लोग इसका विरोध कर रहे हैं, तो कर्मी ऐसे-ऐसे नियमों का हवाला लोगों को दे रहे हैं, जो लोगों के समझ से परे है.
कर्मियों के मनमाने कार्य से नाराज
स्पायरो कंपनी के कर्मियों के मनमाने कार्य से नगर परिषद नाराज हैं. उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि कंपनी के कर्मी मनमाना ढंग से कार्य कर रहे हैं. टैक्स के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विभाग से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement