Advertisement
एक माह से जलापूर्ति बंद टोटो की जनता परेशान
गुमला : प्रस्तावित प्रखंड टोटो में गत एक माह से जलापूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टोटो में पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने के उद्देश्य से टोटो बाजार टांड़ में लाखों रुपये की लागत से बोरिंग करायी गयी है, लेकिन यह बेकार साबित हो रही है. 200 घरों में […]
गुमला : प्रस्तावित प्रखंड टोटो में गत एक माह से जलापूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टोटो में पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने के उद्देश्य से टोटो बाजार टांड़ में लाखों रुपये की लागत से बोरिंग करायी गयी है, लेकिन यह बेकार साबित हो रही है. 200 घरों में एक माह से पानी की सप्लाई बंद है.
मोहम्मद सरफराज आलम व मोहम्मद इमरान ने बताया कि पेयजलापूर्ति बंद होने से लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऑपरेटर मोहम्मद खालिक ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण पानी की सप्लाई बंद है. जल एवं स्वच्छता समिति टोटो के प्रबंधक मुकेश सोनी से इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि निजी कामों में व्यस्त हूं. समय का अभाव है, इस कारण परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement