रायडीह: रायडीह प्रखंड के नवागढ़ हरिनाछपर में एक महिला की चोटी काटने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने के बाद महिला को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर रायडीह पुलिस पहुंच कर महिला को रायडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया है.
महिला ने बताया कि जुगनू की तरह दिखने वाली किसी चीज ने उसका बाल काटा है. इतना ही नहीं, उसके घर के सामने कई लोगों के काटे गये बाल को भी रखा पाया गया. बाल काटने की यह जिला में तीसरी घटना है. सबसे पहले उर्मी पंचायत के टीरोटोली गांव में एक महिला की, फिर पतिया गांव में एक बच्ची की बाल कट गयी. अब तीसरी घटना हरिनाछापर गांव की है.