गुमला: सदर थाना क्षेत्र के डुमरला गांव में गिरे हुए आम के पेड़ से लकड़ी काटने को लेकर दो परिवार के बीच मारपीट की हुई घटना में दो लोग घायल हो गये. इसमें दोनों पक्षों की ओर से छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पहले आवेदन में डुमरला गांव निवासी उमेश मिस्त्री ने कहा है कि उनकी खतियानी जमीन बगीचाडांड़ अस्पताल के समीप आम के पेड़ को गुरुवार को गांव का बालेश्वर महतो काट कर रहा था. मना करने पर उसने टांगी लेकर मुझे जान मारने की नियत से दौड़ाया. भागने के क्रम में मैं गिर गया. इसके बाद बालेश्वर महतो, सुरेश महतो, रंथु महतो व राजकिशोर महतो ने मारपीट की. बालेश्वर ने पत्थर से मारा.
दूसरे पक्ष से रंथु कुम्हार ने अपने बेटे बालेश्वर महतो के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसमें उमेश मिस्त्री व सुरेश मिस्त्री के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि गुरुवार की सुबह आठ बजे मेरा बेटा अस्पताल के अंदर गिरे हुए आम के पेड़ से लकड़ी काट रहा था. इसी बीच उमेश वहां आया और मेरे बेटे के साथ मारपीट की. इसी बीच गांव वालों को आता देख कर वह वहां से भाग गया. उमेश का छोटा भाई सुरेश घर आकर मेरे बेटे के साथ मारपीट की.