28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रदर जेम्स डुंगडुंग का निधन, शोक की लहर

बसिया: संत अलोइस चर्च के ब्रदर जेम्स डुंगडुंग का निधन हो गया. शुक्रवार को बसिया प्रखंड के संत जोसेफ विद्यालय के कब्रिस्तान में ब्रदर जेम्स डुंगडुंग की दफन क्रिया हुई. फादर मतियस टोप्पो ने दफन क्रिया विधि-विधान से संपन्न करायी. जानकारी के अनुसार, ब्रदर जेम्स को गुरुवार की सुबह सिर में दर्द की शिकायत के […]

बसिया: संत अलोइस चर्च के ब्रदर जेम्स डुंगडुंग का निधन हो गया. शुक्रवार को बसिया प्रखंड के संत जोसेफ विद्यालय के कब्रिस्तान में ब्रदर जेम्स डुंगडुंग की दफन क्रिया हुई. फादर मतियस टोप्पो ने दफन क्रिया विधि-विधान से संपन्न करायी. जानकारी के अनुसार, ब्रदर जेम्स को गुरुवार की सुबह सिर में दर्द की शिकायत के बाद आर्किड हॉस्पिटल रांची ले जाया गया, जहां ब्रदर जेम्स की ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गयी.

वे 41 वर्ष के थे. उनका शव शुक्रवार को संत अन्ना चर्च कोनबीर नवाटोली लाया गया, जहां मिस्सा पूजा के बाद विधि विधान के साथ संत जोसेफ के कब्रिस्तान में अंतिम विदाई दी गयी. मौके पर प्रोविंसियल ब्रदर क्लेमेंट, ब्रदर फ्रेडरिक, ब्रदर सिल्वेस्टर सुरीन, ब्रदर एडवन, ब्रदर सुधाकर, ब्रदर जॉन ब्रेकमन्स, ब्रदर विजय ब्रदर प्रताप व ब्रदर विनो सहित परिजन व धर्म बहनें मौजूद थीं.

स्व ब्रदर जेम्स डुंगडुंग सिमडेगा जिला के प्रखंड ठेठइटांगर सलगापोश अवरबहार गांव निवासी थे. उन्होंने 25 वर्षों से संस्था में रह कर सेवा की. कोनबीर, नवाटोली, कटक, हजारीबाग, ध्वहिया, बगहा व पूर्वी चंपारण में अपनी सेवा दी. वर्तमान में संत अलोइस रांची में कार्य कर रहे थे. उनके निधन से शोक की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें