प्रखंड के कमलपुर शिवमंदिर में शिवभक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी. इस शिवमंदिर की किवदंती है कि इस मंदिर को स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने बनाया है.
Advertisement
बाेल बम के जयकारे से गूंज उठे शिवालय
गुमला: सावन की तीसरी सोमवार पर गुमला के सभी शिवालय हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से गूंज उठे. टांगीनाथ धाम व देवाकीधाम में भक्तों की भीड़ देखी गयी. शिव मंदिरों व देवालयों में जलाभिषेक : कामडारा. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों व देवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. […]
गुमला: सावन की तीसरी सोमवार पर गुमला के सभी शिवालय हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से गूंज उठे. टांगीनाथ धाम व देवाकीधाम में भक्तों की भीड़ देखी गयी.
शिव मंदिरों व देवालयों में जलाभिषेक : कामडारा. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों व देवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. वहीं प्रखंड मुख्यालय से करीब 14 किमी दूर स्थित प्राचीन शिवमंदिर पारही बानपुर में कजरा, हाफु, रेड़वा व कुम्हारी सहित विभिन्न गांवों से पहुंचे शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़
भरनो. प्रखंड क्षेत्र के विभिन शिवमंदिरों व देवालयों में भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया. अहले सुबह शिवमंदिरों व देवालयों के पट खोल दिये गये थे. पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी.
प्रखंड के कमलपुर शिवमंदिर में शिवभक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी. इस शिवमंदिर की किवदंती है कि इस मंदिर को स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने बनाया है.
कहीं हरिकीर्तन, तो कहीं भंडारा :सिसई. सावन माह की तीसरी सोमवारी पर सिसई प्रखंड के विभिन्न शिवालयों व देवालयों में शिवभक्तों ने भगवान शिव को जल अर्पण किया. चरैयानाथ धाम मुरगु, अड़िया नदी शिवधाम, बुढ़ा महादेव दारी टोंगरी, थाना परिसर व ब्लॉक परिसर स्थित शिवमंदिर में शिवभक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी. वहीं कई शिवालयों में हरिकीर्तन व भंडारा का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement