Advertisement
ग्रामीणों ने बंद कराया विमरला माइंस का काम
घाघरा (गुमला) : रैयतों को नौकरी व ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को घाघरा प्रखंड के विमरला बॉक्साइट माइंस में अनिश्चितकाल के लिए काम बंद करा दिया है. माइंस बंद होने से 70 वाहनों के पहिये थम गये हैं. ग्रामीणों ने हिंडालको कंपनी प्रबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा […]
घाघरा (गुमला) : रैयतों को नौकरी व ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को घाघरा प्रखंड के विमरला बॉक्साइट माइंस में अनिश्चितकाल के लिए काम बंद करा दिया है.
माइंस बंद होने से 70 वाहनों के पहिये थम गये हैं. ग्रामीणों ने हिंडालको कंपनी प्रबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जब तक सुविधा व रैयतों को स्थायी नौकरी नहीं मिलती है, विमरला में बॉक्साइट का उत्खनन, लोडिंग व अनलोडिंग बंद रहेगा. माइंस से करीब 700 मजदूर जुड़े हुए हैं. सभी लोग कामकाज ठप कर आंदोलन शुरू कर दिये हैं.
पारंपरिक हथियार लेकर पहुंचे लोग: विमरला, रूकी व दीरगांव पंचायत के करीब दो सौ ग्रामीण सुबह छह बजे पारंपरिक हथियारों से लैस होकर कंपनी के कार्यालय में पहुंचे. हिंडालको कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद काम बंद करा दिया. उस समय विरमला कार्यालय में कंपनी के कोई भी अधिकारी नहीं थे. ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए ठेकेदार रविंद्र कुमार समझाने पहुंचे.
लेकिन ग्रामीणों ने उनकी नहीं सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि हमारी जमीन और फायदा कोई दूसरा ले जाये. ठेकेदार रविंद्र ने कहा कि जबतक आपकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती है. कंपनी आपको नौकरी नहीं दे सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement