Advertisement
भलदम चट्टी गांव में दो समुदाय के लोग आमने-सामने
गुमला. गुमला के सोसो मोड़ स्थित भलदम चट्टी गांव में दो समुदाय के लोग गुरुवार को अचानक आमने-सामने हो गये. दोनों समुदाय के लोगों के बीच विवाद बढ़ने से पहले प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों को समझाया और मामला शांत कराया. ज्ञात हो कि भलदम चट्टी में नीम के एक पेड़ से निकल रहे […]
गुमला. गुमला के सोसो मोड़ स्थित भलदम चट्टी गांव में दो समुदाय के लोग गुरुवार को अचानक आमने-सामने हो गये. दोनों समुदाय के लोगों के बीच विवाद बढ़ने से पहले प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों को समझाया और मामला शांत कराया. ज्ञात हो कि भलदम चट्टी में नीम के एक पेड़ से निकल रहे दूध को लेकर हिंदू धर्मावलंबी उक्त नीम पेड़ की पूजा कर रहे हैं. जिले भर से हिंदू धर्मावलंबी उक्त स्थल पर पहुंचे रहे हैं और पूजा कर रहे हैं. स्थानीय हिंदू धर्मावलंबी उक्त स्थल पर मंदिर बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन जिस जमीन पर नीम का पेड़ है, उस जमीन पर लुथेरान मिशन का बोर्ड लगा हुआ है.
लुथेरान मिशन के लोगों का कहना है कि उक्त जमीन लुथेरान मिशन की है. इस पर चर्च बनना है. इस जमीन पर मंदिर नहीं बनने देंगे और न ही पूजा-पाठ होने देंगे. इसी बात को लेकर दोनों समुदायों के लोग गुरुवार की सुबह आमने-सामने हो गये. हिंदू धर्मावलंबियों के अनुसार, नीम के पेड़ की घेराबंदी की गयी थी, जिसे एक तरफ से लुथेरान मिशन के लोगों ने तोड़ दिया है. इधर, सूचना मिलते ही सदर थानेदार राकेश कुमार के नेतृत्व में गुमला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद सदर सीओ महेंद्र कुमार भी पहुंचे, जहां थानेदार व सीओ ने दोनों समुदाय के लोगों से बात कर मामला शांत कराया.
सदर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, सीओ व थानेदार ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ गुमला थाना में बैठक की. एसडीओ ने कहा कि बात धार्मिक आस्था की है, लेकिन उसमें जमीन का विवाद है. इसलिए 10 जुलाई तक जमीन का कागज सीओ के यहां जमा करें. 15 जुलाई को जमीन की मापी होगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement