Advertisement
सिसई में विधायक मद से नहीं हो रहा काम, हंगामा
सिसई : सिसई प्रखंड परिसर स्थित आइटी भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख देवेंद्र उरांव ने की. बैठक हंगामेदार रहा. लकैया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बैबुल अंसारी ने मुद्दा उठाया कि सिसई प्रखंड में विधायक मद से एक भी योजना संचालित नहीं हो रही है. उन्होंने बीडीओ मनोरंजन कुमार […]
सिसई : सिसई प्रखंड परिसर स्थित आइटी भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख देवेंद्र उरांव ने की. बैठक हंगामेदार रहा. लकैया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बैबुल अंसारी ने मुद्दा उठाया कि सिसई प्रखंड में विधायक मद से एक भी योजना संचालित नहीं हो रही है.
उन्होंने बीडीओ मनोरंजन कुमार से पूछा कि क्या आपको जानकारी है कि विधायक मद से कोई काम सिसई में हो रहा है, इसपर बीडीओ ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है और न ही जिला से कोई सूची उपलब्ध करायी गयी है. अगर विधायक मद से कोई काम हो रहा होगा, तो जिला में उसका आंकड़ा होगा. बीडीओ की इस बात पर हंगामा हुआ. प्रखंड में विधायक मद से योजनाओं का संचालन नहीं किये जाने पर पंचायत समिति के सदस्यों ने नाराजगी प्रकट की और कहा कि यह जनता के साथ मजाक है.
पंचायत समिति के सदस्यों ने कहा कि सिसई प्रखंड की जनता लगातार पानी व बिजली की समस्या से जूझ रही है, लेकिन स्थानीय विधायक दिनेश उरांव कभी भी इन दोनों समस्याओं को दूर करने की पहल नहीं की है. बैठक में कहा गया कि सिसई में विभिन्न विभागों से विकास योजना संचालित हो रही है, लेकिन कहीं भी योजना का बोर्ड नहीं लगा है.
बीडीओ से बोर्ड लगवाने के लिए कहा गया. पीएम आवास योजना में 10 दिन के अंदर प्रगति लाने के लिए कहा गया, नहीं तो पैसा रिकवरी किया जायेगा. भदौली की पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि कुंबाटोली में पुनई उरांव के खेत में डोभा बना है. लागत 26 हजार रुपये है, लेकिन सरकारी बाबू की मिलीभगत कर एक लाख 11 हजार रुपये की निकासी कर सरकारी राशि का गबन किया गया है. इस मामले में जोरदार हंगामा हुआ.
बैठक में कहा गया कि योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई हो. बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिसमें पीएम आवास योजना, मनरेगा के कार्य सहित कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. जनसेवकों व पंचायत सेवकों को सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ मनोरंजन कुमार, निरंजन सिंह, उपप्रमुख दीपक चंद्र अधिकारी, रामलखन बेसरा व अनंत महतो सहित सभी पंसस व अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement