28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामडारा में मेठ समेत दो लोगों की हत्या

कामडारा (गुमला) : कामडारा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात मेठ समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी. पहली घटना में कुलबुरु गांव में 65 वर्षीय मेठ मनोहर सिंह की टांगी से मार कर हत्या की गयी है. दूसरी घटना में नूनछापर गांव मेंं एक अज्ञात युवक की गला रेत कर हत्या की गयी […]

कामडारा (गुमला) : कामडारा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात मेठ समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी. पहली घटना में कुलबुरु गांव में 65 वर्षीय मेठ मनोहर सिंह की टांगी से मार कर हत्या की गयी है. दूसरी घटना में नूनछापर गांव मेंं एक अज्ञात युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. उसका शव नूनछापर गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. मनोहर सिंह की हत्या के आरोपी धनुर्धर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर लिया है.

मृतक मनोहर के पुत्र टिकेश्वर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि आरोपी धनुर्धर के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. पहले भी मारपीट की घटना घट चुकी है. टिकेश्वर सिंह ने कहा कि गुरुवार को मेरे पिता मेरे चाचा बिरसु सिंह के घर किसी काम से गये हुए थे. आरोपी का घर भी उसी जगह पर है. मेरे पिता को देख टांगी से उसने मेरे पिता के सिर व अन्य जगहों पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से पिता की मौत हो गयी. घटना के वक्त आरोपी नशे मे था.

वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने नूनछापर गांव के जंगल से जिस अज्ञात युवक का शव बरामद किया है, वह अर्धनग्न अवस्था में था. उसका गला रेता हुआ था और छाती में चार छेद थे. पुलिस को शक है कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें