प्रतिनिधि, गुमला
गुमला शहर के खड़िया पाड़ा गौस नगर में बुधवार की देर शाम को इमाम के साथ धक्का-मुक्की के बाद एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गये. लाठी डंडा चला. इसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं. आठ लोगों को गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद गौस नगर में तनाव है. पूरा मुहल्ला पुलिस छावनी में तबदील हो गया है. विवाद इतना बढ़ गया कि लोग पुलिस के सामने उलझने का प्रयास किये.
लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से मामला को शांत कराया. देर रात तक गौस नगर में एक गुट के लोग जमे रहे. अंजुमन इस्लामियां गुमला के सदर मोहम्मद बबलू व सचिव मोहम्मद खुर्शीद आलम ने लोगों के साथ बैठक किये. कई प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे. लोगों को समझाया.
इस प्रकार विवाद बढ़ा
बताया जा रहा है कि पुराने समय से चले आ रहे विवाद को लेकर कुछ लोगों ने इमाम के साथ धक्का-मुक्की कर दी. इमाम से धक्का-मुक्की के बाद दो गुट आपस में लड़ बैठे. पुरुषों के साथ महिलाएं भी पत्थरबाजी करने लगे. आधा घंटे तक गौस नगर रणक्षेत्र बना रहा. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली. थाना प्रभारी राकेश कुमार जिला पुलिस बल व एसएटी के जवानों के साथ गौस नगर पहुंचे. पुलिस ने पहले भीड़ को हटाया. इसके बाद मामला शांत कराया.
घायलों के नाम
मोहम्मद महमूद, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद छोटू, मोहम्मद जमील अंसारी, मोहम्मद अब्दुल जब्बार, मोहम्मद हफीज अंसारी, मोहम्मद आशिक व मोहम्मद खुर्शीद अनवर उर्फ अन्नू घायल है.