बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में बीएलओ एवं मतदान केंद्र के वॉलेंटियर की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी एक जून को क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान होने वाला है. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र में मतदान शुरू होने से एवं मतदान समाप्त होने तक उपस्थित रहेंगे. क्षेत्र के मतदाता को निष्पक्ष मतदान कराने में सहयोग भी प्रदान करेंगे. मतदान केंद्र में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए मतदाता को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि वॉलेंटियर मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर क्षेत्र के दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता को मतदान कराने में सहयोग करेंगे. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने निष्पक्ष एवं अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ लिया तथा सभी को बीडीओ द्वारा मतदान केंद्र में पहुंचने के लिए परिचय पत्र भी दिया गया. मौके पर सुरेश कुमार, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है