26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला निकलने की जगह पर पाइप बिछाने का कार्य शुरू

चंपा मेहरमा के बीच बहियार में तेल लाइन का पाइप बिछाने के दौरान जेसीबी से हो रही खुदाई

मेहरमा थाना क्षेत्र के चंपा मेहरमा बहियार में मानवेल टुडू के खेत में तेल लाइन का पाइप बिछाने के दौरान कोयला निकलने के बाद पुनः पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बताते चलें कि शनिवार को चंपा मेहरमा के बीच बहियार में तेल लाइन का पाइप बिछाने के दौरान जेसीबी से हो रही खुदाई के दौरान करीब 20 फीट पर कोयले का चट्टान निकल गया था. कोयला निकलने के दौरान खेत में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों के देखे जाने पर बातें आग की तरह फैल गयी और दर्जनों लोगों ने साइकिल व माथे पर कोयला की ढुलाई कर कोयला को घर लेते गये. इस बात की जानकारी बीडीओ अभिनव कुमार को चलने के दौरान बीडीओ ने स्थल पर पहुंचकर देखा तो जिस जगह से कोयला निकला था. उस जगह को पुनः मिट्टी से ढक दिया गया. बीडीओ के द्वारा उस जगह पर पुनः खुदाई करवाने के दौरान खुदाई कराया तो पुनः कोयला निकला. बीडीओ द्वारा कोयला का नमूना लेकर रख लिया और इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. मगर अभी तक वरीय पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की जांच नहीं करायी गयी, इसके बाद पुनः उस जगह पर कार्य को शुरू कर दिया गया. क्या कहते हैं बीडीओ इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. वरीय पदाधिकारी का जैसा निर्देश आयेगा, उसी तरह से कार्य किया जाएगा. – अभिनव कुमार, बीडीओ मेहरमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें