पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट में बाराती से लदी कार पलटने से सात लाेग जख्मी हो गये. घटना गुरुवार की सुबह की है. बाराी हंसडीहा की ओर जा रहे थे. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद घायलों की हालत सामान्य बतायी जाती है. बारात वाहन हंसडीहा से लौट कर आषाढ़ी माधुरी पंचायत जा रहा था.
इसी बीच वाहन पलट गयी तथा सवार सभी लोग घायल हो गये.वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वाहन सवार लोगों ने बताया कि चालक नशे में द्युत था. नियंत्रण खोने के कारण हादसा हो गया. इसमें दीपक यादव, रूचि कुमारी, सोनम कुमारी, नारायण महतो, विजय यादव, कैलाश कुमार व श्वेता कुमारी को चोट आयी है. अधिक चोट लगने के कारण ही पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल भेज दिया गया.