31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन के सहयोगी साथी पर भी गिर सकती है गाज

गोड्डा : फर्जीवाड़ा प्रकरण के वांछित आरोपित चंदन कुमार राय उर्फ सीके राय पर पुलिस की दबिश लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस चंदन के हर ठिकाने पर नजर बनाये हुए है. चंदन कुमार राय वर्तमान में मेहरमा थाना कांड संख्या 84/17 के तहत ठगी मामले का आरोपित है. एसपी हरिलाल चौहान ने बताया कि […]

गोड्डा : फर्जीवाड़ा प्रकरण के वांछित आरोपित चंदन कुमार राय उर्फ सीके राय पर पुलिस की दबिश लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस चंदन के हर ठिकाने पर नजर बनाये हुए है. चंदन कुमार राय वर्तमान में मेहरमा थाना कांड संख्या 84/17 के तहत ठगी मामले का आरोपित है. एसपी हरिलाल चौहान ने बताया कि सीके राय की चल व अचल संपत्ति की जांच की जायेगी. जांच के लिए एसपी को जांच के क्रम में इस बात की भनक लगी है कि चंदन राय के पास एक स्वयंसेवी संस्था भी है. अपने संस्था के माध्यम से भी चंदन कुमार राय ने बड़ी मोटी रकम की वसूली की है. श्री राय संपत्ति की जांच के लिए डीसी को पत्र लिखा है.

नजदीकी भी आ सकते है जांच के लपेटे में : एसपी के जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. चंदन राय के गोड्डा में रहने वाले नजदीकी व लाभ में साझा रहने वाले पर भी नजर है. पुलिस पुरी तरह से ऐसे लोगों को भी खंगालने में लगी है. बताया जाता है कि चंदन कुमार राय फर्जीवाड़ा तथा ऊंची पहुंच के बल पर गोड्डा जैसे शहर में मात्र चार साल में करोड़ों रुपये अर्जित किया है. चंदन राय चार साल पहले समस्तीपुर से गोड्डा नौकरी करने आया था.
… तो क्या पटाखा दुकान प्रसंग से भी है सीके का संबंध!
गोड्डा में गत नवंबर माह में दीपावली के आसपास नगर थाना क्षेत्र में शहर के एक नामचीन पटाखा दुकान में पुलिस छापेमारी की थी. सील बंद के बाद अचानक पुलिस की तबीयत बदल जाने के बाद आगे कार्रवाई पूरी तरह से बंद हो गयी. उस वक्त से लेकर आज भी इस बात की चर्चा है कि मामले में मोटा नजराना पेश हुआ था. जिसमें पुलिस के साथ सीके राय ने अहम भूमिका निभायी थी. हालांकि वर्तमान में सीके राय अंडरग्राउंड है और पुलिस अपना काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें