23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो एटीएम से रूबरू हुए ग्रामीण

वित्तीय साक्षरता शिविर . सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी शिविर में ग्रामीणों को कैशलेस से होनेवाले फायदे के अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ लेने के प्रति जागरूक किया गया. गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के पेयजल भवन पहाड़पुर में शनिवार को वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला […]

वित्तीय साक्षरता शिविर . सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

शिविर में ग्रामीणों को कैशलेस से होनेवाले फायदे के अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ लेने के प्रति जागरूक किया गया.
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के पेयजल भवन पहाड़पुर में शनिवार को वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला वित्तीय साक्षरता केंद्र, वनांचल ग्रामीण बैंक की सुंदरपहाड़ी शाखा के सहयोग मिला व नाबार्ड द्वारा प्रायोजित है. कार्यक्रम का उदघाटन जिला साक्षरता पदाधिकारी मृगेंद्र मिश्रा व शाखा प्रबंधक दीपक कुमार,
अडाणी कोल माइंस के अधिकारी आनंद कुमार व मुखिया विनोद मुर्मू ने किया. मृगेंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार इन दिनों नकदी में कटौती कर रही है और कैशलेस को बढ़ावा दे रही है. लोगों को इसका फायदा मिल सके इसके लिए उनके बीच जागरूकता आवश्यक है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच मूलभूत बैंकिंग सुविधाओं को सरलता पूर्वक पहुंचाना है.
लोग बैंकिंग सेवाओं से जुड़ कर सरकारी की केशलेस योजना का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बैंक से संपर्क कर खाता खुलवायें व एटीएम जरूर लें. इसके द्वारा ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए सरकार द्वारा स्टार99हेज व भीम एप जैसे सरल एप को लाया गया है. भीम एप के जरीये ऑनलाइन खरीदारी करने पर खाते से अतिरिक्त राशि नहीं काटी जाती बल्कि अधिकतम ट्रांसजेक्शन पर कुछ प्रोत्साहन रायाि मिलती है. पीओएस मशीन, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, माइक्रो एटीएम आदि की भी जानकारी दी गयी. अडाणी कोल माइंस के अधिकारी आनंद ने ग्रामीणों को बैंक से जुड़ने के लाभ के बारे में बताया.
इन योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण : शाखा प्रबंधक ने सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में जनधन, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, लघु बीमा योजना, किसान क्रेडिट कोर्ड, संयुक्त देयता समूह, गृह ऋण, शिक्षा ऋण आदि की जानकारी दी गयी. वहीं अडाणी कोल माइंस के अधिकारी ने मृगेंद्र मिश्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया सहित अडाणी के राजू सिंह, मनीष झा, सुषमा सोरेन आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें