पीडीएस में कालाबाजारी का मामला
Advertisement
ग्रामीणों ने 10 बोरा चावल के साथ डीलर को पकड़ा
पीडीएस में कालाबाजारी का मामला राहा पंचायत के हैं स्वयं सहायता समूह के डीलर जुगाड़ गाड़ी पर लाद कर बिहार भेजा जा रहा था चावल बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के राहा पंचायत मे डीलर के काले कारोबार का खुलासा हुआ है. डीलर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया है. शनिवार को दोपहर में राहा […]
राहा पंचायत के हैं स्वयं सहायता समूह के डीलर
जुगाड़ गाड़ी पर लाद कर बिहार भेजा जा रहा था चावल
बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के राहा पंचायत मे डीलर के काले कारोबार का खुलासा हुआ है. डीलर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया है. शनिवार को दोपहर में राहा पंचायत का स्वयं सहायता समूह मां विषहरी की डीलर बीबी मखसूम को ही रंगे हाथ पकड़ लिया. कालाबाजारी का चावल लाद कर बिहार भेजा जा रहा था. तकरीबन पांच क्विंटल चावल लाद कर बिहार भेजा जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने विरोध करते कहा कि अब तक अप्रैल व मई का चावल लाभुकों के बीच नहीं बंट पाया है.
इसको लेकर ही नाराज ग्रामीणों ने चावल को रोक दिया. चावल जुगाड़ गाड़ी पर लाद कर ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार डीलर की मनमानी हो रही है. समय पर चावल का भुगतान नहीं किया गया है. इस बार भी डीलर ने मनमानी की है. उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने पकड़े गये चावल की सूचना दी है. इसकी कार्रवाई की जायेगी. पूरे मामले की जांच कर संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जायेगी.
राजेश कुमार, एमओ, बसंतराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement