गोड्डा : मासिक अपराध गोष्ठी शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने की. एसडीपीओ ने थानों में लंबित आपराधिक कांडों को शीघ्र निबटाने का निर्देश दिया. इस दौरान चोरी व छिनतई की वारदातों को रोकने के लिए रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया.
अवैध खनिज के परिचालन पर रोक लगाये जाने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनिज का परिचालन नहीं होना चाहिए. परिचालन होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर इंस्पेक्टर मिथिलेश सिन्हा, ब्रजकिशोर कुमार, गोपाल सिंह, महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकेट्टा समेत पथरगामा, मुफस्सिल, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, देवदांड़ आदि के थाना प्रभारी थे.