कार्रवाई . मेहरमा के मानगढ़ में साहिबगंज पुलिस का छापा
Advertisement
दो अंतराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
कार्रवाई . मेहरमा के मानगढ़ में साहिबगंज पुलिस का छापा मेहरमा के चोर ने बेचा था साहेबगंज में मेहरमा : थाना क्षेत्र के मेनाचक पंचायत के मानगढ़ गांव से मो सत्तार एवं मंसूर अली को किया गिरफ्तार गिरफ्तार करने आयी थी साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस दो दिन पूर्व जिरवाबाड़ी के कैलाश मंडल के […]
मेहरमा के चोर ने बेचा था साहेबगंज में
मेहरमा : थाना क्षेत्र के मेनाचक पंचायत के मानगढ़ गांव से मो सत्तार एवं मंसूर अली को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार करने आयी थी साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस
दो दिन पूर्व जिरवाबाड़ी के कैलाश मंडल के आवास से छापेमारी में बरामद हुई थी इंडिगो कार
मेहरमा : वाहन चोरी मामले में साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार को मेहरमा थाना क्षेत्र के मानगढ़ में छापेमारी की . यहां से पुलिस ने मो मंसूर(25) व मो सत्तार (35) को गिरफ्तार किया. इस मामले में बिहार के कटिहार थाना में कांड संख्या 541/16 दर्ज है. बता दें कि बिहार के कटिहार जिले के जगन्नथपुर बरमसिया निवासी ध्रुव आनंद की टाटा इंडिगो कार संख्या बीआर 11 यू 2760 चोरी हो गयी थी. पुलिस को कार साहिबगंज में होने की भनक लगी. इसके बाद जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी आरसी चौरसिया ने कैलाश मंडल के आवास से कार को बरामद किया. पूछताछ में कैलाश ने साहिबगंज के ही मिथलेश गुप्ता को कार बेचने की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने मिथलेश गुप्ता को हिरासत में लिया. उससे लगातार पूछताछ की. इसी दौरान उसने चोरी की कार मेहरमा के मो मंसूर व सत्तार से खरीदने की बात कही. इसके बाद जिरवाबाड़ी ने टीम बनाकर छापेमारी की. थाना प्रभारी आरसी चौरसिया के नेतृत्व में टीम ने मेहरमा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत के सहयोग से छापेमारी कर दोनों चाेर का मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. दोनों को साहिबगंज साथ ले गयी.
फरवरी में कमरगामा से किया था वाहन के साथ गिरफ्तार
फरवरी माह में मेहरमा थाना के कमरगामा गांव से एक स्कार्पिय तथा पिकअप वैन बिहार के बाढ़ से चाेरी कर रखा गया था. बिहार पुलिस ने छापेमारी कर वाहन के साथ अंतरराज्यीय चोर को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement