गोड्डा : डीसी कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने इस दौरान 57 फरियादों का निबटारा किया. डीसी को आवेदन देकर लोगों ने समस्या सुनायी. इसमें ज्यादातर शिकायतें सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी हुई थी.
डीसी श्री सिंह ने शिकायतों के त्वरित निष्पादन का आदेश अधिकारियों को दिया है. शिकायतकर्ता गुलाम मोहम्मद, भक्त माल, प्रकाश रविदास, नौशाद आलम, घनश्याम दास, बीरला, विराम सोरन, कौशल्या देवी, साजदा खातुन, मोसमात मालती, अशोक सिंह, सुलोचना कुमारी, गोपाल कुमार दास, मानवेल टुडू, महेशकांत झा, वीणा देवी, हेमावती कुमारी, शंकर ठाकुर, फातमा बीबी, बीके टकी देवी, मीना देवी, दिरो इशर, परसिया राय आदि थे.