विरोध. अग्रसेन भवन में प्रेस वार्ता कर अधिवक्ताओं ने कहा
Advertisement
नियम विरुद्ध है अडाणी कंपनी का समर्थन
विरोध. अग्रसेन भवन में प्रेस वार्ता कर अधिवक्ताओं ने कहा अडाणी पावर प्लांट के समर्थन के मसले पर अधिवक्ता संघ दो खेमा में बंटता दिखा. कुछ अधिवक्ताओं ने संघ अध्यक्ष के बयान को निजी बताया है. कहा कि संघ को किसी कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है. सभी सदस्य समर्थन में नहीं है. गोड्डा : […]
अडाणी पावर प्लांट के समर्थन के मसले पर अधिवक्ता संघ दो खेमा में बंटता दिखा. कुछ अधिवक्ताओं ने संघ अध्यक्ष के बयान को निजी बताया है. कहा कि संघ को किसी कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है. सभी सदस्य समर्थन में नहीं है.
गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में जेवीएम के पक्षधर अधिवक्ताओं ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सोमवार को बार के अध्यक्ष द्वारा प्रेस वार्ता कर अडाणी कंपनी का समर्थन किया जाना पूरी तरह से नियम विरुद्ध है. वार्ता की अध्यक्षता वरुण सिंह ने की. बताया अध्यक्ष की ओर से गिने चुने लोगों को बुलाकर बयानबाजी कराया जाना उनके व्यक्तिगत मामले से जुड़ी है. ना कि पूरा अधिवक्ता संघ इसमें शामिल है. अध्यक्ष को इस मामले पर पूरी तरह से गंभीर होकर अधिवक्ता के नाम से जिक्र करना चाहिए.
ना कि पूरा संघ का जिक्र होना चाहिए. अधिवक्ता कुंदन ठाकुर ने कहा कि गोड्डा बार अध्यक्ष द्वारा पूरे अधिवक्ताओं को गुमराह करने का काम किया गया है. कंपनी को पूरा संंघ की ओर से मदद की बात कहना दु:खद है. कंपनी लगे या ना लगे इस बात से अधिवक्ताओं को लेना-देना नहीं है.जबकि कुछ ही लोग सार्वजनिक हाॅल का इस्तेमाल व्यक्तिगत व कंपनी के बयानबाजी के लिये किया गया.
कहा कि अध्यक्ष को अपनी गरिमा का ख्याल रखते हुए काम करना चाहिए. मौके पर अधिवक्ता बैकुंठ यादव, भवेश झा, प्रीतम दुबे, जयशंकर झा, भिखेंद्र मांझी, नीलमणि दुवे , सुरेंद्र कुमार मंडल, अनंत सिंह, संतोष कुमार, नीलेंद्र चौधरी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement