गोड्डा विधायक अमित मंडल ने किया शिलान्यास
Advertisement
तीन करोड़ 30 लाख से बनेगा प्रखंड कार्यालय
गोड्डा विधायक अमित मंडल ने किया शिलान्यास गोड्डा : प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन करोड़ 30 लाख की राशि से बनने वाले प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी के कार्यालय भवन का शिलान्यास विधायक अमित मंडल ने मंगलवार को शिलान्यास किया. इस दौरान भाजपा नेता राजेश झा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उपस्थित थे. विधायक […]
गोड्डा : प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन करोड़ 30 लाख की राशि से बनने वाले प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी के कार्यालय भवन का शिलान्यास विधायक अमित मंडल ने मंगलवार को शिलान्यास किया. इस दौरान भाजपा नेता राजेश झा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उपस्थित थे. विधायक श्री मंडल ने कहा कि आनेवाले दो वषों में जिले में हर गली चकाचक हो जायेगी.
डोभा के निर्माण से सिंचाई की समस्याएं दूर हो जायेगी. विशेष कार्य मामले विभाग से बनने वाले कार्यालय को संवेदक संतोष कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया जा रहा है. एक साल में कंस्ट्रक्शन भवन बनाकर विभाग को सौंप देगा. भवन में बीडीओ , सीओ के साथ साथ प्रमुख से लेकर जेइ व शिक्षा व स्वस्थ्य के पदाधिकारी का अपना चेंबर कंबाइंड बिल्डिंग की तरह होगा. मौके बीडीओ साइनी तिग्गा , मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश यादव , प्रमुख सुशील मोदी एवं संवेदक संतोष सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement