आठ सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने की जांच
Advertisement
लगातार घट-बढ़ रहा बीपी, आता है पसीना
आठ सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने की जांच रिम्स भेज कर जांच करना आवश्यक :सीएस सोमवार शाम छह बजे भी की गयी जांच गोड्डा : गोड्डा मंडल कारा में बंद पोड़ैयाहाट विधायक सह जेवीएम प्रधान महासचिव प्रदीप यादव को रिम्स भेजने को लेकर मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से […]
रिम्स भेज कर जांच करना आवश्यक :सीएस
सोमवार शाम छह बजे भी की गयी जांच
गोड्डा : गोड्डा मंडल कारा में बंद पोड़ैयाहाट विधायक सह जेवीएम प्रधान महासचिव प्रदीप यादव को रिम्स भेजने को लेकर मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से निवेदन किया. आवेदन में प्रदीप यादव की हालत को देखते हुए उनके स्वास्थ्य की पूरी तरह से जांच कराने का अनुरोध किया गया है.
सोमवार सुबह 11 :15 बजे व शाम के छह बजे डॉ तरूण मिश्रा, मंटू टेकरीवाल, ताराशंकर झा, डाॅ धमेंद्र, डाॅ जुनेद आलम की टीम ने प्रदीप यादव की स्वास्थ्य जांच की. इसीजी के साथ बीपी मापी गयी. बताया गया कि प्रदीप यादव का बीपी बार बार बढ़ व घट रहा है. जो अच्छा संकेत नहीं है. उनके लेफ्ट हर्ट वेंट्रीकल में ब्लाॅकेज की शिकायत पहले से है. उन्हें पसीना भी आ रहा है. सीएस ने रिपोर्ट को आधार मानकर सीजेएम को आवेदन देकर प्रदीप यादव को रिम्स भेजने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement