28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 परिवारों का छीन गया आशियाना

ठाकुरगंगटी प्रखंड के गम्हरा आदिवासी टोला की घटना सोमवार शाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग में राख हो गये थे घर लाखाें रुपये की संपत्ति का हुआ है नुकसान ठाकुरगंगटी : सोमवार की शाम ठाकुरगंगटी प्रखंड के गम्हरा आदिवासी टोला में भीषण अगलगी की घटना में 18 परिवारों का आशियाना छीन गया. मंगलवार को भी […]

ठाकुरगंगटी प्रखंड के गम्हरा आदिवासी टोला की घटना

सोमवार शाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग में राख हो गये थे घर
लाखाें रुपये की संपत्ति का हुआ है नुकसान
ठाकुरगंगटी : सोमवार की शाम ठाकुरगंगटी प्रखंड के गम्हरा आदिवासी टोला में भीषण अगलगी की घटना में 18 परिवारों का आशियाना छीन गया. मंगलवार को भी गांव में चीत्कार मचा हुआ था. ग्रामीण राख में भी सामानों को निकालने में जुटे थे. शॉॅट सर्किट से भड़की आग ने राजा हेंब्रम, राम हेंब्रम, सोनेलाल हेंब्रम, प्यारी हेंब्रम, ढेना हेंब्रम, संझला हेंब्रम, विजय हेंब्रम, जीतलाल हेंब्रम, सोनेलाल हेंब्रम, पुसो हांसदा, कालो हांसदा, तुकेय हांसदा, मानवेल हेंबम, जुनूज हेंब्रम, ढेना हेंब्रम, ताला हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, दलरश हेंब्रम, पगान हेंब्रम का घर जलने से लाखों की संपति खाक हो गयी है.
10 लाख रुपये को अनाज जला
अगलगी पीड़ित परिवारों ने बताया कि किसी तरह से मजदूरी व बटायीदारी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. वर्तमान समय में अनाज में अरहर मसूर गेहूं चना तैयार किया जा रहा था. सभी घरों में रखा दस लाख रूपये का अनाज जल कर खाक हो गया.
अगर होता पानी तो बुझायी जा सकती थी आग
गर्मी के मौसम के कारण गांव में पानी की किल्लत हो रही है. पानी की कमी के कारण सभी घर जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब चापानल जल स्तर के नीचे चले जाने के कारण सुख गया है. अगर गांव में पानी की व्यवस्था होती तो घरों को जलने से बचाया जा सकता था.
मुखिया ने किया गांव में कैंप
भीषण अगलगी की सूचना पाकर फुलवारिया पंचायत की मुखिया सलोमी मुर्मू ने घटना के आधा घंटा के बाद से ही गांव में कैंप कर दिया है. पीड़ित परिवारों को चूड़ा गुड़ के साथ नकद प्रत्येक परिवार को पांच सौ रुपये मुहैया कराया है. इसके अलावा भोजन हेतु प्रत्येक परिवार को मंगलवार को 30 कि लो चावल, 20 किलो दाल व आलू की व्यवस्था की है. जिप सदस्य गौरी प्रिया द्वारा गांव पीड़ित परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया.
लाखाें की संपत्ति जली, कई मवेशियों की झुलसने से मौत
भीषण अगलगी की इस घटना में कई के घर रखा नकदी भी जल कर स्वाहा हो गया. पगानहेम्ब्रम के घर में रखा पांच हजार नकद, सोनेलाल हेम्ब्रम के घर में रखा 35 हजार नकद, विजय हेंब्रम का 25 सौ नकद जल कर राख हो गया. सोनेलाल हेंब्रम का चार बतख, प्यारी हेम्ब्रम की एक बकरी भी आग से झुलस कर मर गयी है. इसके अलावा चौकी, खटिया, बरतन, कपड़ा सहित सभी सामान जल कर खाक हो गया.
भीषण घटना में गरीब परिवारों का घर जल गया है. सभी बेघर हो गये हैं. जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से मांग करते हैं. अविलंब पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा उपलब्ध करायी जाये.”
-सलोमी मुर्मू, मुखिया.
घटना के बाद गांव जाकर जायजा लिया गया है. प्रत्येक परिवार को 25-25 किलो चावल, पांच किलो चूड़ा, एक किलो गुड़, दो कंबल, केरोसिन का वितरण किया गया. क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है. जो भी उचित मुआवजा होगा दिया जायेगा.”
-मनोज कुमार, बीडीओ.
फिलहाल अभी रांची में हूं. शाम में ही सूचना मिलने के बाद दूरभाष पर महगामा एसडीओ को पीड़ित परिवार की सुधि लेने को कहा गया है. मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जायेगा.”
-अशोक भगत, विधायक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें