बर्नपुर : आगामी सात अप्रैल को दिल्ली में होने वाली एनजेसीएस की मिटिंग के मद्देनजर रविवार को इंटक बर्नपुर शाखा की ओर से इंटक कार्यालय में यूनियन पदाधिकारियों की बैठक हुयी. अध्यक्षता इंटक बर्नपुर शाखा के अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह ने की. महामंत्री हरजीत सिंह ने बताया कि दुर्गापुर एलॉय स्टील प्लांट के निजीकरण करने की षड़यंत्र रची जा रही है. जिसका जोरदार विरोध करते है. आगामी नौ अप्रैल को दुर्गापुर में इंटक का सम्मेलन होनेवाला है. जिसमें इंटक के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
दुर्गापुर के पांचों ट्रेड यूनियन एएसपी के निजीकरण के खिलाफ आगामी 11 अप्रैल को हड़ताल बुलायी गयी है. जिसका पूरी तरह से समर्थन करते हुए उस दिन सेल की प्राय: सभी यूनिट में सभी यूनियन के प्रतिनिधि दो घंटे तक काम ठप रखेंगे. मीटिंग में अजय राय, विजय सिंह, अजय दास, शेख कुर्बान, उदय प्रताप सिंह, बलबीर सिंह, मोहम्मद अनवाज, प्रेमनारायण सिंह, विप्लव माजी, गुरदीप सिंह, सुखेन दास आदि उपस्थित थे.