गोड्डा : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को तीन दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसको लेकर नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आ गयी है. पुलिस कॉल व मैसेज ट्रेस करने में लग गयी है.
श्री यादव के अनुसार, गत शनिवार से ही मोबाइल नं. 8294267146 से मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. साथ ही फोन पर भी धमकी व गाली दी जा रही है. थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.