सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर की छानबीन
Advertisement
हाई स्कूल शिक्षक की संदेहास्पद मौत
सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर की छानबीन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा इलाहाबाद के थे निवासी मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर में किराये के मकान पर रहे उच्च विद्यालय खरखोदिया के शिक्षक कन्हैया सिंह (55) की संहास्पद मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी को मकान […]
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
इलाहाबाद के थे निवासी
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर में किराये के मकान पर रहे उच्च विद्यालय खरखोदिया के शिक्षक कन्हैया सिंह (55) की संहास्पद मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी को मकान मालिक रुपेश कुमार ने बताया कि शिक्षक रात करीब नौ दस बजे खाना खाकर सो गये थे. सुबह शिक्षक दरवाजे को खटखटाया. मोबाइल पर दस बार काॅल किया. बावजूद नहीं जगने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मौके पर थाना इंस्पेक्टर जोखुराम व प्रभारी रामचंद्र रजक ने कमरे के दरवाजे को तोड़ा. कमरे में जाने पर देखा की शिक्षक के नीचे पड़े थे और उनके मुंह से खून निकल रहा था. पुलिस शिक्षक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृत के परिजन को दूरभाष सूचना दी. मृत शिक्षक मूल रूप से इलाहाबाद के रहने वाले बताये जाते हैं.
ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की गयी है. शव को कब्जे में परिजनों की सूचित कर दी गयी है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद मौत के रहस्यों से पर्दा उठ पायेगा.”
-रामचंद्र रजक, थाना प्रभारी मेेहरमा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement