मारखन पंचायत के बिरनटोला की है घटना
Advertisement
आग से एक घर राख आठ पशु भी झुलसे
मारखन पंचायत के बिरनटोला की है घटना चूल्हे की चिंगारी से गुरुवार रात भड़की आग हजारों की संपत्ति जलने का है अनुमान सूचना के बाद भी अंचल से नहीं पहुंचे कर्मी गोड्डा : सदर प्रखंड के मारखन पंचायत के बिरनटोला गांव में शुक्रवार रात नौ बजे आग से बबलू कामती का घर राख हो गया […]
चूल्हे की चिंगारी से गुरुवार रात भड़की आग
हजारों की संपत्ति जलने का है अनुमान
सूचना के बाद भी अंचल से नहीं पहुंचे कर्मी
गोड्डा : सदर प्रखंड के मारखन पंचायत के बिरनटोला गांव में शुक्रवार रात नौ बजे आग से बबलू कामती का घर राख हो गया है. इस दौरान घर में रखी आठ बकरियों व कई मुर्गी भी झुलस गयी. चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कुआं व चापानल की पानी से आग पर काबू पाया वरना कई घर और जल जाते. फूस के छप्पर होने के कारण आग तेजी से फैल गयी है. इसमें हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग से घर में रखा तीन चौकी, दो खाट,अनाज आदि जलकर राख हो गया. पीड़ित श्री कामती खेती व पशुपालन जीविकोपार्जन करते थे. आग की लपटों में घर के सामान जल जाने के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.
मुखिया ने दिया अनाज
आग की सूचना पर मुखिया दिनेश यादव ने देर रात अग्निशमन विभाग को सूचना दी. वहीं अंचलाधिकारी को भी मामले की जानकारी दी . मुखिया ने पीड़ित परिवार को 20 किलो अनाज व वस्त्र दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement