गोड्डा : आरडीए स्थित डीडीसी कार्यालय में सोमवार को गणतंत्र दिवस साप्ताहिक सांस्कृतिक समारोह को लेकर बैठक सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष सह डीडीसी मुकुंद दास ने की. इस दौरान विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया व कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सदस्यों की राय ली गयी. बताया कि 27 जनवरी से चयनित स्कूलों द्वारा प्रत्येक दिन शाम को गांधी मैदान में तीन घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ एक
पुरुष व दो महिला शिक्षकों के प्रवेश की अनुमति होगी. एक फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. कार्यक्रम के कोर्डिनेटर ओपी शुक्ला होंगे. दो फरवरी को ग्रांड फिनाले होगा. र्यक्रम के दौरान सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जायेगा. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, एनडीसी केडी रजक, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, सुरजीत झा, ओपी शुक्ला, दिलीप तिवारी, मनीष सिंह आदि मौजूद थे.