चाची पर जहरीला पदार्थ खिलाकर अबोध की हत्या का आरोप
Advertisement
पिता ने हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी
चाची पर जहरीला पदार्थ खिलाकर अबोध की हत्या का आरोप गोतनी के जिम्मे छोड़ दुकान गयी थी मां बच्ची के शव के पास रोती-चीखती रही मां और दादी गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरवां गांव में जहरीला पदार्थ खिलाकर तीन वर्षीय अबोध बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्ची के पिता […]
गोतनी के जिम्मे छोड़ दुकान गयी थी मां
बच्ची के शव के पास रोती-चीखती रही मां और दादी
गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरवां गांव में जहरीला पदार्थ खिलाकर तीन वर्षीय अबोध बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्ची के पिता पवन ततवा ने छोटे भाई की पत्नी मंजुली देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि पवन की पत्नी अपनी तीन साल के बेटे सोनू को छोटे भाई की पत्नी मंजुली देवी के जिम्मे छोड़ कर दुकान गयी थी. इसी बीच चाची ने बच्चे को विषैला पदार्थ खिला दिया. हालत खराब होने पर परिजन अस्पताल ले गये थे. तब तक रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल में चीख पुकार मच गयी.
अस्पताल आये परिजनों ने बताया कि पहले भी उनके दो छोटे-छोटे बच्चे को आरोपी ने मारा है. परिजनों ने जानकारी पुलिस को दी. थाना में कांड संख्या 08/16 के तहत जहर खिलाकर हत्या करने का मामला मंजुली देवी पर दर्ज कराया गया. परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है.मां व दादी का भी रो रोकर बुरा हाल है.अस्पताल पहुंचने पर परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे. आसपास जुटे लोगों ने शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया था.
अस्पताल परिसर में विलाप करते परिजन.
कहते हैं थाना प्रभारी
पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है. बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टतया हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले मे छानबीन की जा रही है. जहर खिलाकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
छेड़खानी से तंग आकर ललमटिया की दो बहनों ने स्कूल छोड़ा
ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती की रहने वाली महिला अपनी बेटी के साथ शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची
एसएस बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली नौवीं की छात्रा ने बताया कि उसके ही गांव की अनिता देवी लफंगों काे बुलाकर उसके और उसकी बहन के साथ छेड़खानी करवाती है
छेड़खानी के डर से बहन के साथ ही उसने भी स्कूल छोड़ देने की बात कही, पुलिस पर मदद नहीं करने का लगाया आरोप
भागलपुर : लफंगों और उचक्कों का ऐसा आतंक कि दो बहनों ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया. माता-पिता को इस बात की चिंता है कि बेटियों को छेड़खानी से बचाने के लिए उनकी पढ़ाई ही बंद न करनी पड़ जाये. पुलिस को पास जाने पर लाचार माता-पिता को बस रटा रटाया आश्वासन मिल रहा, केस हो गया है कार्रवाई होगी. मामला ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती का है.
वहां की रहने वाली सुनीता देवी अपनी छोटी बेटी के साथ शिकायत लेकर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. सुनीता के साथ आयी उसकी छोटी बेटी ने गांव की अनिता देवी उसके बेटे और उसके बेटों के दोस्त के कारनामे बताये. नाथनगर एसएस बालिका विद्यालय की नौवीं की छात्रा को इस बात का डर है कि उसके और उसकी बहन के साथ इस तरह की घटना होने से कहीं उसकी पढ़ाई न रोक दी जाये.
कहती है, पढ़ाई में क्या रखा है, इंज्वॉय करो : मां के साथ आयी नौवीं की छात्रा ने बताया कि बगल की महिला अनिता देवी उसे स्कूल या कहीं और जाते हुए देखती है तो कॉल कर कुछ लड़कों को बुला लेती है और उन्हें छेड़ने को कहती है. छात्रा ने बताया कि महिला उससे पढ़ाई लिखाई छोड़ कर जिंदगी को इंज्वॉय करने को कहती है. वह अपने साथ आ जाने को कहती है ताकि उसकी तहर ही वह भी जिंदगी जीये. महिला के बुलाने पर आये लड़के छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगते हैं.
पुलिस नहीं कर रही सहयोग
एसएसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची सुनीता देवी ने बताया कि पिछले महीने ही ललमटिया थाना में लिखित शिकायत की गयी है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने बताया कि पुलिस केस दर्ज करने की बात तो कहती है पर कुछ किया नहीं जा रहा. दोनों बेटियों के साथ छेड़खानी से नाराज महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी की नजर उसकी जमीन पर है जिस वजह से वे उसकी बेटियों के साथ छेड़खानी कराते हैं ताकि डर की वजह परिवार सहित वह वहां से भाग जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement