स्कूलों के निरीक्षण में डीएसइ को मिली कई गड़बड़ी
Advertisement
तीन ग्राशिस सचिव के वेतन पर लगी रोक
स्कूलों के निरीक्षण में डीएसइ को मिली कई गड़बड़ी बंद मिला प्राथमिक विद्यालय लंबाटीकर एमडीएम में अंडा की जगह बंटा था केला गोड्डा : सोमवार को निरीक्षण के बाद डीएसइ अशोक कुमार झा तीन स्कूलाें के विद्यालय सचिव के वेतन पर रोक लगा दी है. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय बंद पाये जाने के मामले […]
बंद मिला प्राथमिक विद्यालय लंबाटीकर
एमडीएम में अंडा की जगह बंटा था केला
गोड्डा : सोमवार को निरीक्षण के बाद डीएसइ अशोक कुमार झा तीन स्कूलाें के विद्यालय सचिव के वेतन पर रोक लगा दी है. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय बंद पाये जाने के मामले में डीएसइ ने कार्रवाई की है. प्राथमिक विद्यालय लंबाटीकर, प्राथमिक विद्यालय गोरीडीह, मध्य विद्यालय देबंधा का निरीक्षण किया. प्रावि लंबाटीकर बंद पाया गया है. प्रावि गोराडीह विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त मिला है. पूर्व में दी गयी भवन की राशि वापस कर दी गयी है. बताया कि शो कॉज का स्पष्ट जवाब मिलने के बाद भी वेतन पर रोक हटायी जायेगी. इस दौरान छात्रों के आधार युक्त लगाये गये फोटो अत्यंत छोटा और अस्पष्ट पाया गया है. 2016-17 का पोशाक अब तक वितरित नहीं किया गया है. एमडीएम में फल एवं अण्डा देना था. मगर केला दिया गया.
मध्य विद्यालय देबंधा में कार्यालय का रख-रखाव अत्यंत निम्न पाया गया. डीएसइ ने यह भी बताया कि सक्षम हैं हम कार्यक्रम का अनुपालन किसी भी विद्यालय में नहीं किया जा रहा है. जबकि इस पाक्षिक कार्यक्रम को सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रखंडों को कई निर्देश दिया जा चुका है.
निरीक्षण के दौरान बच्चों से पूछताछ करते डीएसइ व बंद विद्यालय.
हत्यारोपित की नियमित जमानत अरजी खारिज
पीडीजे की अदालत ने सुनाया फैसला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement