गोड्डा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संचालक योगेंद्र नाथ झा का निधन सोमवार को हो गया. स्व झा सेवानिवृत्त शिक्षक थे. उन्होंने लंबे समय तक आरएसएस के जिला संचालक का दायित्व निभाया. जिला संघ संचालक मोती प्रसाद सिन्हा ने बताया कि स्व झा ने जिले में संघ के विकास के लिये कठिन मेहनत किया है.
उन्होंने बताया कि संघ ने एक योग्य मार्गदर्शक खो दिया है. उन्होंने कहा कि जिला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बेहतर नेतृत्व खो दिया है. जिला आरएसएस इकाई ने योगेंद्र झा के निधन पर शोक व्यक्त किया.