35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 से 26 दिसंबर तक गांधी मैदान में होगा टूर्नामेंट

गोड्डा : रविवार को जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में जीपीएल-3 क्रिकेट मैच को लेकर टीमों की बोली लगायी गयी. शाम के वक्त टीम की बोली में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने बताया कि गोड्डा प्रीमियर लीग के लिए इस बार पांच टीमों की निलामी की गयी […]

गोड्डा : रविवार को जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में जीपीएल-3 क्रिकेट मैच को लेकर टीमों की बोली लगायी गयी. शाम के वक्त टीम की बोली में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने बताया कि गोड्डा प्रीमियर लीग के लिए इस बार पांच टीमों की निलामी की गयी है. सबसे अधिक बोली चक्रवर्ती एवेंजर्स टीम के लिए 15 हजार की बोली लगायी गयी. टीम मालिक जिप उपाध्यक्ष चक्रवर्ती व सह मालिक बबलू सिंह व महफूज आलम थे.

वहीं गोड्डा नाइट राइडर्स टीम की निलामी 12,700 रुपये में हुई है. इस टीम के मालिक मो शमशेर व सह मालिक बपी हैं. गोड्डा ब्लास्टर टीम की निलामी 12,200 रुपये में हुई है. मालिक ऋषिराज सिंह सह मालिक संजीव कुमार व शिव कुमार यादव हैं. वहीं गोड्डा टाइगर्स टीम की निलामी 10, 600 व गोड्डा टाइटंस टीम की निलामी 11,000 में हुई. गोड्डा टाइगर्स के मालिक अंजुम अख्तर सह मालिक मो ताहीर तथा गोड्डा टाइटंस के मालिक अमित बोस व सह मालिक मुकेश मंडल हैं.

सचिव ने बताया कि टीमों की बोली में छह टीम शामिल हुुई थी. सचिव ने बताया कि गोड्डा प्रीमियर लीग का आयोजन गांधी मैदान में 19 से 26 दिसंबर तक होगा. मौके पर मुख्य अतिथि बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक प्रणेश सोलोमन के अलावा जिला क्रिकेट संघ के एचएम बोदरा, मिर्जा सब्बीर हुसैन, मो किरमान, रितेश मंडल, संजीव कुमार, अंजन कुमार, मो विक्की, मनीष सिंह, अनुज सिन्हा, विनीत कुमार, सनोज कुमार, अब्बू आदि उपस्थित थे. टीम निलामी के दौरान उदघोषक का काम मो किरमान कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें